लखनऊ। रघुनंदन के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हो गया है। आज यानी बुधवार,17 जनवरी को अनुष्ठान का दूसरा दिन है। आज रामलला की मूर्ति परिसर में प्रवेश करेगी और उन्हें भ्रमण कराया जायेगा। इसके बाद मंदिर परिसर में बने यज्ञ मंडप में अनुष्ठान शुरू होंगे। वहीं राममंदिर में मूर्ति प्रवेश से पहले शोभा यात्रा निकाली गई है। अयोध्या के लता चौके से लेकर राम मंदिर तक शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान हजारों की संख्या में महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर पैदल ही निकलीं।
चौकी पर कंबल डालकर सोयेंगे पीएम मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा से तीन दिन पहले सामान्य बिस्तर का त्याग कर देंगे। प्राण-प्रतिष्ठा तक लकड़ी की चौकी पर कंबल बिछाकर सोयेंगे। दरअसल 11 दिनों के यम नियम में पीएम मोदी को हर दिन शास्त्रों के मुताबिक अलह-अलग कार्य करने पड़ेंगे। वहीं अंतिम तीन दिन अन्न त्याग कर सिर्फ फलाहार करेंगे।
कुश के आसान पर सोएंगे अनिल मिश्र
वहीं प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य यजमान डॉक्टर अनिल मिश्र 11 दिनों तक नियम संयम का पालन करते हुए व्रत रखेंगे। 10 दिनों तक वो सिला हुआ सूती वस्त्र नहीं पहनेंगे। हालांकि कड़ाके की ठंड के कारण स्वेटर, ऊनी शॉल और कंबल धारण कर सकते हैं। साथ ही 11 दिनों तक केवल फलाहार करेंगे। वहीं रात्रि आरती के बाद सात्विक भोजन करेंगे। जमीन पर कुश के आसन बिछाकर सोएंगे। इसके अलावा अन्य कई कठोर नियमों का उन्हें पालन करना होगा।