लखनऊ। मध्य प्रदेश समेत चार राज्यों के चुनाव परिणाम रविवार को घोषित किये जायेंगे। इसी बीच चुनाव परिणाम से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार यानी 2 दिसंबर को अयोध्या (Ayodhya)पहुंचे। उन्होंने हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री जनरल (रि.) वीके सिंह भी मौजूद रहे। इसके बाद सभी नेता राम मंदिर निर्माण का जायजा लेने पहुंचे।
एयरपोर्ट का किया निरीक्षण (Ayodhya)
अयोध्या पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम योगी आदित्यनाथ ने मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण भी किया। एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अंतिम समय में है और यहां से जल्द ही उड़ान सेवा शुरू होने की संभावना है। एयरपोर्ट के निदेशक विनोद कुमार के मुताबिक रनवे और पार्किंग बनकर तैयार है।लाइसेंस मिलते ही उड़ानें शुरू हो जाएगी।
निमंत्रण पत्र भेजना शुरू
इधर, 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण पत्र भेजना शुरू कर दिया गया है। मालूम हो कि राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कराया जायेगा। इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इसके लिए योगी सरकार 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
Ayodhya: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण पत्र भेजना शुरू, पहली तस्वीर आई सामने