Friday, September 20, 2024

Ayodhya: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण पत्र भेजना शुरू, पहली तस्वीर आई सामने

लखनऊ। यूपी के अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण पत्र भेजना शुरू कर दिया गया है। इस बीच निमंत्रण पत्र की पहली तस्वीर सामने आई है। कार्ड के लिफाफे पर लिखा गया है ‘प्राण प्रतिष्ठा समारोह’ .साथ ही इसके अंदर एक पत्र भी है।

प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बने(Ayodhya)

भेजे जा रहे पत्र के अंदर लिखा है कि आपको विदित है कि लंबे संघर्ष के बाद श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण कार्य प्रगति पर है। पौष, शुक्ल द्वादशी, विक्रम संवत 2080, सोमवार, 22 जनवरी 2024, गर्भगृह में रामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। आप इस पुनीत अवसर पर अयोध्या में उपस्थित रहकर प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने और महान ऐतिहासिक दिन की गरिमा बढ़ाएं। बता दें कि इस पत्र पर श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के हस्ताक्षर भी है।

सभी नगर निकायों में रामधुन का आयोजन

मालूम हो कि राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कराया जायेगा। इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। संस्कृति विभाग की तरफ से सारे कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए योगी सरकार 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी। रामोत्सव में सिंगापुर, श्रीलंका, थाईलैंड, इंडोनेशिया, नेपाल, कंबोडिया आदि की राममंडलियों को निमंत्रण भेजा गया है। उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक रामचरण पादुका यात्रा और झांकियां निकाली जायेंगी। प्रदेश के सभी 826 नगर निकायों में प्रतिदिन रामधुन का आयोजन किया जायेगा।

Latest news
Related news