लखनऊ। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या (Ayodhya)दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। साथ ही रामलला का दर्शन पूजन करेंगे। बता दें कि कल सीएम योगी का अयोध्या दौरा स्थगित हो गया था।
कल का दौरा हुआ था स्थगित
प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। घने कोहरे की वजह से सीएम योगी का हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। सीएम योगी को प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने जाना था लेकिन लो विजिबिलिटी के कारण वो नहीं जा पाए। जिसके बाद वो आज अयोध्या (Ayodhya)दौरे पर रहेंगे।
स्वच्छ और सुंदर बनेगी अयोध्या
इधर, प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अयोध्या(Ayodhya)में स्वच्छता अभियान चला रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर स्वच्छ और सुंदर अयोध्या बनाने का संकल्प अयोध्या वासियों और यहां के भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिया है। पूरी दुनिया का ध्यान अयोध्या की ओर है। 22 जनवरी को लेकर पूरे देश में उत्साह और उमंग है।