लखनऊ। अवैध तरीके से पाकिस्तान से भारत आयी सीमा हैदर व उसके बॉयफ्रेंड सचिन को यूपी ATS ने हिरासत में ले लिया है। सीमा और उसके बॉयफ्रेंड सचिन से 5 घंटे से ATS पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि सीमा के फ़ोन से कई वीडियो और सबूत मिले है। सूत्रों का कहना है कि सीमा हैदर का लाई डिटेक्टर या पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जा सकता है।
यूट्यूब की मदद से भारत पहुंची सीमा
जानकारी के मुताबिक एटीएस को सीमा के जवाबों पर शक हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूछताछ के दौरान जब ATS ने सीमा से पूछा गया कि वो भारत कैसे आयी तो उसने जवाब दिया कि उसने यूट्यूब की मदद से भारत आने के बारे में जानकरी ली और यहां तक पहुंची। वहीं एजेंसियों को सीमा की यह बात हजम नहीं हो रही है।
ATS को गुमराह करती रही सीमा
कल यूपी एटीएस ने सीमा हैदर से 8 घंटे तक पूछताछ की इस दौरान कई अहम जानकारी भी मिली। पूछताछ के दौरन सीमा हैदर ATS को कई सवालों पर गुमराह करती रही। सीमा के मोबाइल फोन को फॉरेंसिक लैब भेजा गया। साथ ही भारत-नेपाल बॉर्डर पर तैनात SSB से जानकारी मांगी गई है।
जल्द होगी गिरफ्तार
बता दें कि आईबी इनपुट से जानकारी मिली है कि सीमा हैदर के चाचा पाकिस्तानी आर्मी में सूबेदार हैं। जबकि उसका भाई भी आर्मी में है। इससे सीमा पर आईएसआई के एजेंट होने का शक गहरा हो गया है। बताया जा रहा है कि सीमा हैदर जल्द ही गिरफ्तार हो सकती है।