Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 221 दिन बाद बालगृह से बाहर निकले अतीक के दोनों बेटे, बहन को मिली कस्टडी

221 दिन बाद बालगृह से बाहर निकले अतीक के दोनों बेटे, बहन को मिली कस्टडी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के राजरूपपुर स्थित बालगृह में 221 दिन से निरुद्ध माफिया अतीक अहमद के बेटे एहजम (18) और अबान (15) को बाहर निकाला गया है। उन्हें उनकी बुआ को सौंपा गया है। जिसके बाद अब एहजम और अबान पूरामुफ्ती के हटवा गांव में अपनी बुआ के यहां रहेंगे। साथ ही सेंट […]

Advertisement
  • October 10, 2023 7:45 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के राजरूपपुर स्थित बालगृह में 221 दिन से निरुद्ध माफिया अतीक अहमद के बेटे एहजम (18) और अबान (15) को बाहर निकाला गया है। उन्हें उनकी बुआ को सौंपा गया है। जिसके बाद अब एहजम और अबान पूरामुफ्ती के हटवा गांव में अपनी बुआ के यहां रहेंगे। साथ ही सेंट जोसेफ कॉलेज में पढ़ाई करेंगे। मालूम हो कि बाल कल्याण समिति ने माफिया अतीक के दोनों बेटों को उनकी बुआ परवीन कुरैशी के सुपुर्द किया है।

सुरक्षित रखने का लिया संकल्प

वहीं परवीन ने बाल कल्याण समिति को हलफनामा देकर बताया कि दोनों बच्चे पूरामुफ्ती के हटवा गांव में रह रहे रिश्तेदार अंसार अहमद के घर पर रहेंगे। जिसके बाद समिति ने उस मकान का सत्यापन कराया। माफिया की बहन ने बच्चों के खानपान और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखने की शपथ ली जिसके बाद उन्हें सौंपा गया। परवीन समिति के बुलाने पर उपस्थित होती रहेंगी और बच्चों के बारे में पूरी जानकारी देंगी।

पुलिस अभिरक्षा में मारी गई थी गोली

बता दें कि 15 अप्रैल की रात को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल के बाहर कर दी गई। हत्या के वक़्त दोनों भाई पुलिस की हिरासत में थे तभी मीडियाकर्मी बनकर आए तीन हमलावरों ने उन्हें गोलियों से भून डाला था। तीनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया था। शूटरों की पहचान सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य के रूप में हुई। वहीं माफिया की पत्नी शाइस्ता परवीन अब तक फरार चल रही हैं।


Advertisement