Friday, November 22, 2024

Atiq Ahmed: फरार शाइस्ता परवीन समेत 6 की संपत्ति होगी कुर्क, आदेश जारी

लखनऊ। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रही माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीर समेत 6 की संपत्ति कुर्क होगी। पुलिस को कुर्की की कार्रवाई के लिए कोर्ट से अनुमति मिल गई है। इसके बाद अब पुलिस शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम, साबिर, अरमान, जैनब और आयशा नूरी की संपत्ति कुर्क करेगी। बता दें कि ये सभी आरोपी उमेश पाल हत्याकांड में चल रहे हैं। सभी के घरों पर पुलिस ने पहले से ही नोटिस चस्पा कर रखा है।

‘शेर-ए-हिंद’ वापस आया

वहीं माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे एहजम (18) और अबान (15) 221 दिन बाद बाल सुधार गृह से बाहर आ चुके हैं। उनके रिहाई के बाद हटवा में जमकर जश्नबाजी हुई। दोनों बच्चों की रिहाई की खुशी में हटवा गांव में जमकर जश्नबाजी हुई और सड़कों पर पटाखे फोड़े गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसपर कोई ‘शेर इज बैक’ कहकर कमेंट्स कर रहा है तो कोई हिंदी फिल्म के गाने पर रील बना रहा है। आपको बता दें कि वायरल वीडियो पर लिखा हुआ है कि ‘शेर-ए-हिंद’ वापस आ गया है।

पुलिस अभिरक्षा में मारी गई थी गोली

बता दें कि 15 अप्रैल की रात को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल के बाहर कर दी गई। हत्या के वक़्त दोनों भाई पुलिस की हिरासत में थे तभी मीडियाकर्मी बनकर आए तीन हमलावरों ने उन्हें गोलियों से भून डाला था। तीनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया था। शूटरों की पहचान सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य के रूप में हुई। वहीं माफिया की पत्नी शाइस्ता परवीन अब तक फरार चल रही हैं।

Latest news
Related news