Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अतीक अहमद: प्रयागराज पहुंची न्यायिक आयोग की टीम, अधिकारियों से करेगी पूछताछ

अतीक अहमद: प्रयागराज पहुंची न्यायिक आयोग की टीम, अधिकारियों से करेगी पूछताछ

लखनऊ। माफ़िया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की जांच कर रही न्यायिक आयोग की टीम आज प्रयागराज पहुंची। बताया जा रहा है कि टीम अधिकारियों से कुछ नए तथ्यों पर पूछताछ करेगी। इस हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई थी। इस घटना को लेकर न्यायिक आयोग की टीम एसआईटी के अधिकारियों […]

Advertisement
  • July 1, 2023 12:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। माफ़िया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की जांच कर रही न्यायिक आयोग की टीम आज प्रयागराज पहुंची। बताया जा रहा है कि टीम अधिकारियों से कुछ नए तथ्यों पर पूछताछ करेगी। इस हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई थी। इस घटना को लेकर न्यायिक आयोग की टीम एसआईटी के अधिकारियों से पूछताछ करेगी। मालूम हो कि इस मामले में मीडिया, पुलिस एवं स्वास्थ्य कर्मियों के बयान पहले ही दर्ज हो चुके हैं।

आयशा की दोनों बेटियां आरोपी

वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने माफिया की बहन आयशा की दोनों बेटियों को भी आरोपी बना दिया है। बताया जा रहा है कि आयशा नूरी पर ईनाम रखने की तैयारी है। पुलिस आयशा की दोनों बेटियों उंजेला और मंतशा पर भी ईनाम रखेगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा की दोनों बेटियों को भी उमेश पाल हत्याकांड के बारे में जानकरी थी। जांच के दौरान ये बात भी सामने आया है कि बमबाज गुड्डू जब आयशा के घर गया था तो उसकी दोनों बेटियां उसके साथ दिखी थी। वहीं आयशा नूरी की एक बेटी के साथ अतीक के बेटे असद का रिश्ता तय हुआ था। असद यूपी एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में मारा गया था।

अब तक फरार है शाइस्ता

गौरतलब है कि प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड को बहुत समय बीत चुका हैं। इस घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी अतीक अहमद और अशरफ की भी हत्या हो चुकी है। लेकिन घटना के इतने वक़्त बाद भी आरोपी अतीक की पत्नी शाइस्ता, अशरफ की पत्नी जैनब और बहन आयशा नूरी अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आई है।


Advertisement