लखनऊ। भारत रत्न व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी(Atal Bihari Vajpayee) की आज 99 वीं जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू समेत देशभर के दिग्गज नेताओं ने पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाजपेयी जी के पैतृक गांव बटेश्वर में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया।
‘सुशासन दिवस’ की दी शुभकामनाएं
सीएम योगी ने एक्स पर लिखा है कि भारत की आत्मा को झंकृत करने वाले जननेता, भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी(Atal Bihari Vajpayee)की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! अटलजी के विचार सुशासन की नींव हैं, जो हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे। सभी को ‘सुशासन दिवस’ की शुभकामनाएं!
तस्वीर पर अर्पित की पुष्पांजलि
वहीं सीएम योगी ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए एक तस्वीर भी शेयर की हैं। जिसमें उन्होंने लिखा है कि भारतीय राजनीति में उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों के संवाहक, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धेय अटल जी की पावन स्मृतियां हम सभी के हृदय में सदैव जीवंत रहेंगी।