Saturday, September 21, 2024

Asian Para Games: UP की पहली पैरा पावरलिफ्टर जैनब ने पैरा एशियन में जीता सिल्वर मेडल

लखनऊ। चीन के हांगझोऊ में रविवार से शुरू हुए एशियन गेम्स में यूपी के खिलाड़ी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। बागपत के अंकुर धाम के गोल्ड जीतने के बाद अब मेरठ की बेटी जैनब खातून ने पैरा पावर लिफ्टिंग में चांदी अपने नाम कर लिया है। जैनब ने 61 किलोग्राम कैटेगरी में सिल्वर मेडल हासिल किया है। वहीं अपनी बेटी की जीत पर पूरे मेरठ के लोग बेहद खुश हैं।

पूरा किया सपना

जैनब मेरठ के नगला साहू गांव की रहने वाली है। वो उत्तर प्रदेश की पहली पैरा पावरलिफ्टर हैं। उनके कोच प्रफ्फुल त्यागी को उनसे पदक की उम्मीद थी और उन्होंने उनके सपने को पूरा किया। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रहीं प्रफुल्ल त्यागी जैनब को अपने घर पर प्रशिक्षण देती थीं। इससे पहले 2022 में नेशनल पैरा पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में जैनब ने 70 किलोग्राम का भार उठाया था। विश्व चैंपियनशिप 2023 में 82 किलोग्राम भार उठाकर जैनब ने एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाई किया।

यूपी से इतने खिलाड़ियों ने लिया भाग

बता दें कि एशियाई खेलों में मेरठ से चार खिलाड़ियों ने भाग लिया है। जिसमें तीन एथलीट और एक पावर लिफ्टर है। 22 अक्टूबर से शुरू हुए एशियन गेम्स में भारत के 303 एथलीटों ने भाग लिया है। इसमें 191 पुरुष 112 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। पिछली बार भारत को 15 स्वर्ण पदक समेत कुल 72 पदक मिले थे। इस बार यूपी से 25 सदस्य का दल शामिल हुआ है।

Latest news
Related news