लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के वजूस्थल के ASI सर्वे वाली याचिका को मंजूरी दे दी है। हाईकोर्ट ने इसे सुनने योग्य माना है। हाईकोर्ट ने सर्वे की याचिका को स्वीकार करते हुए सभी पक्षों को नोटिस भेजा है। कोर्ट का कहना है कि यह मामला सुनने योग्य है।
वाराणसी कोर्ट ने ख़ारिज की थी याचिका
बता दें कि अक्टूबर, 2023 में वाराणसी कोर्ट ने वजूखाने के सर्वे की मांग वाली याचिका खारिज कर दिया था। वाराणसी कोर्ट के इस आदेश के खिलाफ हिंदू पक्ष की राखी सिंह ने हाईकोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी। जिसे इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।