लखनऊ। कुछ घंटे की बारिश के बाद लखनऊ का शहर जलमग्न हो गया। गली-मोहल्ले से लेकर विधानसभा परिसर में जलभराव हो गया। इस बीच शहर के अंबेडकर पार्क के सामने कुछ हुड़दंगियों ने खूब हुड़दंग मचाया। उन्होंने सड़क पर जमा पानी से आते-जाते लोगों को जबरदस्ती नहलाया। युवकों ने आते-जाते लोगों पर गंदा पानी फेंका। हद तो तब हो गई जब उन्होंने कई राहगीरों की बाइक और स्कूटी को पानी में गिरा दिया। इस घटना में पीड़ितों में बुजुर्ग व लड़कियां शामिल थी। घटना का वीडियों सामने आने के बाद यूजर्स ने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है।
पुल के पास दिखी हुड़दंगी
बारिश और जलभराव के बीच लखनऊ के ताज होटल के नजदीक मौजूद पुल के नीचे युवकों ने खूब हुड़दंग मचाया। पुल के पास दिखे हुड़दंगी। बाइक लेकर कई युवक करतब दिखाते हुए नजर आए। वहीं कुछ युवक लोगों को परेशान करते हुए दिखाई दिए। युवकों ने आते-जाते लोगों को बारिश का गंदा पानी फेंकना शुरू कर दिया। इस दौरान युवकों ने लड़कियों से बदसलूकी भी की। इस हुड़दंग के बीच जिस बाइक पर एक लड़का और लड़की बैठकर आ रहे थे, वो बाइक पानी में गिरा दी, लेकिन हुड़दंगियों ने रूकने का नाम नहीं लिया। ऐसा ही युवकों ने एक बुजुर्ग के साथ भी किया।बुजु्र्ग की बाइक को पानी में धकेल दिया। वहीं अन्य जगह हुड़दंगियों ने आती-जाती कारों पर पानी फेंकने का काम किया।
हुड़दंगियों पर लिया एक्शन
लखनऊ बारिश में हुड़दंग मचाने वाले युवकों पर सीएम योगी ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में अब तक 4 आरोपी की गिरफ्तारी की है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। इस मामले में सीएम योगी ने पुलिसकर्मियों पर भी बड़ी कार्रवाई की है। स्थानीय पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस उपायुक्त, पुलिस उपायुक्त को उनके पद से हटा दिया है। इसके साथ ही स्थानीय प्रभारी, चौकी इंचार्ज और चौकी पर उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। बुधवार को लखनऊ में मूसलाधार बारिश हुई। भारी बारिश के कारण गोमतीनगर स्थित ताज होटल पुल से नीचे जलभराव हो गया। जिस वजह से हुड़दंगियों ने आने-जाने वाले लोगों के साथ बदतमीजी की।