Wednesday, October 2, 2024

भाजपा SC मोर्चा का क्षेत्रवार सम्मेलन आज से शुरूः 3 नवंबर तक बैक टू बैक बैठक, CM खुद मौजूद

लखनऊ।भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति (SC) मोर्चा प्रदेश में 6 अनुसूचित वर्ग सम्मेलन आयोजित करेगा। जिसकी शुरुआत आज पश्चिम क्षेत्र से हो चुकी हैं। हापुड़ में आज बीजेपी SC वर्ग का पहला सम्मेलन हैं। इसके बाद पश्चिम से शुरू यह सम्मेलन ब्रज, काशी, गोरखपुर, कानपुर, बुन्देलखण्ड, अवध में भी होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी के साथ भाजपा के नेता प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मेलन में प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरूण, बेबी रानी मौर्य, गुलाब देवी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता सांसद व विधायक सम्मिलित होंगे।

क्षेत्रवार सम्मेलनों की शुरुआत पश्चिम क्षेत्र से

मंगलवार 17 अक्टूबर को आनंद बिहार मैदान, हापुड़ में होने वाले पश्चिम क्षेत्र के अनुसूचित वर्ग सम्मेलन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी सम्बोधित करेंगे। प्रदेश सरकार के मंत्री, पार्टी के नेता, सांसद, विधायक भी सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।

ब्रज क्षेत्र का सम्मेलन

रामचन्द्र कन्नौजिया ने बताया कि ब्रज क्षेत्र का अनुसूचित वर्ग सम्मेलन गुरूवार 19 अक्टूबर को नुमाइस ग्राउण्ड, अलीगढ़ में आयोजित किया जाएगा।

कानपुर-बुन्देलखण्ड क्षेत्र का सम्मेलन

वहीं कानपुर क्षेत्र-बुन्देलखण्ड क्षेत्र का अनुसूचित वर्ग सम्मेलन 28 अक्टूबर को कानपुर में आयोजित होगा।

काशी क्षेत्र का सम्मेलन

काशी क्षेत्र का सम्मेलन 30 अक्टूबर को प्रयागराज में होगा।

अवध क्षेत्र का सम्मेलन

2 नवम्बर को राजधानी लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में अवध क्षेत्र का अनुसूचित वर्ग सम्मेलन होगा।

गोरखपुर क्षेत्र का सम्मेलन

गोरखपुर क्षेत्र का सम्मेलन 3 नवम्बर को गोरखपुर में होगा।

Latest news
Related news