लखनऊ। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा में मथुरा सांसद हेमा मालिनी को लेकर अभद्र टिप्पणी की। इसे लेकर सियासत गर्म हो गई है। इसी कड़ी में बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने रणदीप सुरजेवाला पर निशाना साधा है। लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर्णा ने कहा कि महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस की पुरानी […]
लखनऊ। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा में मथुरा सांसद हेमा मालिनी को लेकर अभद्र टिप्पणी की। इसे लेकर सियासत गर्म हो गई है। इसी कड़ी में बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने रणदीप सुरजेवाला पर निशाना साधा है। लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर्णा ने कहा कि महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस की पुरानी आदत है।
कांग्रेस नेता सुरजेवाला द्वार हेमा मालिनी को लेकर दिया गया बयान अपमानजनक है। इस मामले में चुनाव आयोग को दखल देना चाहिए। इस तरह का बयान कांग्रेस की सोच को दर्शाता है। कांग्रेस के कई नेता विवादों में रह चुके हैं। महिला का अपमान करके तो दुर्योधन भी नहीं बचा।
बता दें कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला 1 अप्रैल को हरियाणा के कुरुक्षेत्र के एक गांव में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि हम विधायक इसलिए बनाते हैं ताकि हमारी आवाज को वो उठा सकें। कोई हेमा मालिनी तो हैं…इसके बाद उन्होंने अपमानजनक शब्द का प्रयोग किया। रणदीप सुरजेवाला के बयान की हर कोई आलोचना कर रहे हैं।