लखनऊ। WFI अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण चरण सिंह को ऊपर FIR दर्ज होने के बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का पहला बयान सामने आया है। खेलो इंडिया गेम का शुभारंभ करने लखनऊ पहुंचे अनुराग ठाकुर कहा कि IOA चुनाव कराने वाला है। कमेटी के गठन की बात की गई थी जो कि कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज कर ली है। जांच हो रही है, सुप्रीम कोर्ट ने भी अपना निर्णय सुना दिया है। खिलाड़ियों से मेरा अनुरोध है कि जांच पूरी होने दें।
दंगा प्रदेश अब दंगल के लिए प्रसिद्ध
बता दें कि यूपी में ‘खेलो इंडिया’ का लोगो लॉन्च हो गया है। मौके पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि आज तक का सबसे बड़ा आयोजन यूपी में होने जा रहा है। सबसे बड़ी आबादी वाले प्रदेश में ये आयोजन ऐतिहासिक होगा। वो दिन अब दूर नहीं है जब दुनिया के किसी कोने से भारत अगर मेडल लाएगा तो उसमें उत्तर प्रदेश का बहुत बड़ा योगदान होगा। प्रदेश की छवि अब बदल गई है। दंगा प्रदेश अब दंगल के लिए जाना जाता है।