लखनऊ। ज्ञानवापी मामले में एएसआई सर्वेक्षण को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गयी है। अदालत ने इसपर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। कल यानी 3 अगस्त को अदालत अपना फैसला सुनायेगी। कल दोपहर 2 बजे के बाद इलाहाबाद HC का फैसला आयेगा। बता दें कि इससे पहले 27 जुलाई को सुनवाई पूरी हो चुकी है। मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने वाराणसी जिला जज के फैसले को चुनौती देते हुए याचिका दायर की है। दरअसल वाराणसी जिला जज की तरफ से एएसआई सर्वे का आदेश दिया गया है।
मूल ढांचे को कोई नुकसान नहीं
इससे पहले सुनवाई के दौरान CJ प्रीतिंकर दिवाकर ने ASI के वैज्ञानिकों को कोर्ट में तलब किया था। ASI की तरफ से वैज्ञानिक आलोक त्रिपाठी कोर्ट में पेश हुए। वहां उन्होंने कोर्ट में बताया कि जीपीआर और फोटोग्राफी विधि से कैसे सर्वेक्षण किया जायेगा। इसके अलावा उन्होंने कोर्ट में जानकरी दी कि वैज्ञानिक सर्वेक्षण से मूल ढांचे को कोई क्षति नहीं पहुंचेगा।
मस्जिद को नहीं होगा नुकसान
आलोक त्रिपाठी ने कोर्ट को बताया कि जीपीआर सर्वे किया जायेगा , खुदाई नहीं होगी। सर्वे में ईमारत को खरोंच भी नहीं आयेगी। हिंदू पक्ष की तरफ से यह दलील दी जा रही है कि राम जन्मभूमि में भी ऐसा सर्वे हुआ था, वहां पर तो कोई नुकसान नहीं हुआ था।