Friday, November 22, 2024

यूपी के सभी 75 जिले डायलेसिस यूनिट से लैस, डिप्टी सीएम ने इन जिलों में किया उद्घाटन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले डायलेसिस यूनिट से लैस हो गए हैं। प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस बात की जानकारी दी है। राज्य के बहराइच, औरैया व बदायूं में भी यूनिट स्थापित हुईं है। उप मुख्यमंत्री ने वर्चुअल तकनीकि के माध्यम से इसका शुभारंभ किया। एनेक्सी भवन में वरिष्ठ स्वास्थ अधिकारियों की मौजूदगी में उद्घाटन किया गया। मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद उत्तर प्रदेश में तेजी से स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास हुआ है।

आगे बढ़ रहा उत्तर प्रदेश

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश के 75 के 75 जिलों में मेडिकल बनाये जा रहे हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में नर्सिंग कॉलेज भी खोले जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वंय बजट में भारत सरकार के माध्यम से 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाने का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश में 16 मेडिकल कॉलेज बनाये जाने कि प्रक्रिया चल रही है। इसके अतिरिक्त हमारे पास 35 सरकारी और 30 निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज चल रहे हैं। हमने सभी नर्सिंग कॉलेजों का ग्रेडिंग किया है। अभी भी हम लगातार सुधारात्मक प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

Latest news
Related news