Saturday, September 21, 2024

धीरज साहू को लेकर अखिलेश का चौंकाने वाला बयान, देश से माफी मांगे….

लखनऊ। कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के यहां नकदी की गिनती पांचवें दिन भी जारी है। वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर जमकर सियासी बयानबाजी हो रही है। इसी कड़ी में अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का बयान आया है।

भाजपा को शर्मिंदा होना चाहिए

मैनपुरी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को शर्मिंदा होना चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए कि उनकी नोटबंदी जैसी योजना फर्जी निकली। एक साहू(कांग्रेस सांसद धीरज साहू) नहीं बल्कि इस तरह के न जाने कितने घरों में पैसा होगा जो सरकार नोटबंदी जैसा फैसला लाई हो और कह रही हो कि इसके बाद कालाधन, आतंकवाद खत्म हो जाएगा। तो बताइए किसी व्यक्ति के घर पर इतना पैसा कैसे निकल रहा है?

ये समाजवादियों का पैसा….

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि हम 2022 का वो दिन याद दिलवाना चाहते हैं जब एक इत्र व्यापारी के घर से भी 200 करोड़ से ज्यादा रुपया निकला था। उस समय बीजेपी के लोगों ने अपने संसाधनों का उपयोग करके ये प्रचार करवाया था कि ये समाजवादियों का पैसा है।

Latest news
Related news