Friday, September 20, 2024

अखिलेश का आरोप, प्राइवेट अस्पतालों में सरकार के एजेंट, CM योगी ने दिया जवाब

लखनऊ। यूपी विधानसभा का चार दिवसीय शीतकालीन सत्र 28 नवंबर यानी मंगलवार से शुरू हो गया है। सत्र 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगा। आज यानी बुधवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में वित्तीय वर्ष 23-24 अनुपूरक बजट पेश किया। वहीं सदन में खूब हंगामा भी देखने को मिला। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

प्राइवेट अस्पतालों में सरकार के एजेंट

राज्य सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए करहल विधायक अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि जानबूझकर सरकारी सेवाएं खत्म की जा रहीं हैं। पूरे यूपी में चाहे वो पीएचसी, सीएचसी हो या मेडिकल कॉलेज। सरकार मेडिकल सुविधाएं खत्म कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अस्पताल में सरकार के एजेंट होते हैं और ये मरीजों को निजी अस्पतालों में भेजते हैं।

सीएम योगी ने दिया जवाब

सपा नेता ने आगे कहा कि सामान्य बीमारियों का अस्पतालों में इलाज नहीं है। अस्पतालों की तस्वीरेंअखबारों में देखने को मिलती है, इससे दुःख होता है। डेंगू जैसी बीमारी का सरकार इलाज करने में नाकाम है और वह वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का सपना देख रही है। अखिलेश के सवालों का जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि राज्य में 10 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ मिल रहा है।

Latest news
Related news