Monday, November 25, 2024

अखिलेश यादव का बड़ा हमला, बोले- चुनाव आयोग पर कंट्रोल चाहती है BJP-RSS

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज मैनपुरी दौरे पर हैं। उन्होंने भोगांव में रामशरण के ताऊ की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद मंगली में बीएसएफ जवान की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला।

बिजली संकट से जूझ रहा प्रदेश

भाजपा पर हमला करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सपा लगातार बुनियादी सवालों को उठा रही है। प्रदेश आज भी बिजली संकट से जूझ रहा है , बिजली की जो व्यवस्था समाजवादी सरकार ने बनायी थी उसे बीजेपी ने ख़राब करने का काम किया है। आज जानवर खुलेआम घूम रहे हैं। सांड गाड़ियों से जाकर टकरा रही है, इससे लोगों की जान जा रही है।

2024 चुनाव में हेराफेरी की तैयारी

इसके अलावा सपा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस चुनाव आयोग को अपने कंट्रोल में लेना चाहते हैं। चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के हजारों वोट काट दिए गए। जिन लोगों ने सपा को 2019 में वोट दिया वो 2022 में वोट नहीं डाल पायें।

Latest news
Related news