Friday, September 20, 2024

आज विधानभवन में सपा के नए कार्यालय का उद्घाटन करेंगे अखिलेश यादव

लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज विधानभवन में समाजवादी पार्टी के नए कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी मौजूद रहेंगे। दोपहर 3 बजे सपा प्रमुख कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि विधानभवन में सपा को बड़ा कार्यालय मिला है जबकि बीएसपी और कांग्रेस के दफ्तरों का आकार छोटा किया गया है। कांग्रेस,बसपा कार्यालय को सपा कार्यालय में मिलाया गया है।

विधानभवन की हो रही साज-सज्जा

इन दिनों विधानभवन की साज-सज्जा कराई जा रही है। गलियारें नए डिजाइन में बनाये गए हैं। बताया जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी दलों के नेताओं के साथ हाल ही में बैठक की थी। जिसमें कार्यालयों में फेरबदल संबंधी बातचीत की गई थी। मालूम हो कि विधानसभा में कांग्रेस के दो जबकि बसपा के मात्र एक विधायक है।

शीतकालीन सत्र आज से शुरू

यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज यानी 28 नवंबर से शुरू हो गया है। यह सत्र 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगा। सदन की कार्रवाई लगातार चार दिनों तक चलेगी। इस बार विधानसभा सेशन नए नियमों के साथ ऑपरेट होगा। पिछले सेशन के दौरान बदलावों को अनुमति मिल गई थी। अब नए सेशन में इन नियमों को लागू कर दिया जायेगा।

Latest news
Related news