Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • वकीलों के समर्थन में बोले अखिलेश यादव, ये अधिवक्ता बीजेपी सरकार का अहंकार तोड़ देंगे

वकीलों के समर्थन में बोले अखिलेश यादव, ये अधिवक्ता बीजेपी सरकार का अहंकार तोड़ देंगे

लखनऊ। हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर एक बार फिर नाराज वकीलों ने गुरुवार को जमकर प्रदर्शन व हंगामा किया। वकीलों ने राज्य के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किया। वहीं प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने पुलिस और वकीलों के खिलाफ नारेबाजी की। इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वकीलों के समर्थन […]

Advertisement
  • September 14, 2023 12:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर एक बार फिर नाराज वकीलों ने गुरुवार को जमकर प्रदर्शन व हंगामा किया। वकीलों ने राज्य के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किया। वहीं प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने पुलिस और वकीलों के खिलाफ नारेबाजी की। इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वकीलों के समर्थन में ट्वीट किया है।

वकीलों के साथ खड़ी है सपा

प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी के राज में शासन-प्रशासन ही अराजक है। बीजेपी अपने खिलाफ पनप रहे आक्रोश को दबा रही है। तथाकथित डबल इंजन की ताकत से दबाया जा रहा है। अपने मान-सम्मान की लड़ाई लड़ रहे ये अधिवक्ता भाजपा सरकार का अहंकार तोड़ देंगे। सपा वकीलों के साथ का ऐलान करती है और समाजवादी पार्टी उनके लिए इंसाफ़ की मांग करती है।

जानिए क्या है मामला?

बता दें कि हापुड़ में 29 अगस्त को वकीलों पर लाठीचार्ज हुआ था। लाठीचार्ज में कई वकीलों को गंभीर चोटें आई थी। उसी समय से इस घटना के विरोध में वकील हड़ताल पर हैं। उनकी मांग है कि हापुड़ के डीएम और एसपी को हटाया जाये। वहीं हाईकोर्ट के निर्देश पर 51 नामजद समेत 150 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज हुई है।


Advertisement