लखनऊ। आज यूपी विधानसभा में मानसून सत्र का पांचवा और आखिरी दिन है। सीएम योगी आदित्यनाथ सदन को संबोधित कर रहे हैं। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने 1 घंटे चार मिनट का भाषण दिया। वहीं अपने संबोधन में सीएम योगी ने सपा प्रमुख पर जमकर हमला बोला। चाचू अभी से अपना रास्ता तय […]
लखनऊ। आज यूपी विधानसभा में मानसून सत्र का पांचवा और आखिरी दिन है। सीएम योगी आदित्यनाथ सदन को संबोधित कर रहे हैं। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने 1 घंटे चार मिनट का भाषण दिया। वहीं अपने संबोधन में सीएम योगी ने सपा प्रमुख पर जमकर हमला बोला।
सीएम योगी ने शिवपाल यादव के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए कहा कि आपके साथ अन्याय हुआ है। शिवपाल जी आपकी कीमत ये लोग नहीं समझेंगे। 2024 के चुनाव में इनका खाता भी नहीं खुलने वाला है तो चाचू अभी से अपना रास्ता तय कर लो। बता दें कि अपने स्पीच में सीएम योगी ने कई बार शिवपाल यादव का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हम तो नंदी के रूप में सांड को पूजते हैं शिवपाल जी आप नहीं करते हैं क्या?
सीएम योगी ने अपने भाषण में कहा कि यूपी लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है। हम सूखा प्रभावित किसानों की मदद कर रहे हैं। पहले इंसेफ्लाइटिस से बच्चों की मौत होती थी जबकि अब किसी की मौत नहीं होती है। सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी हैं। अब अस्पतालों में इलाज और दवाएं मिल रहीं हैं। 2024 में डबल इंजन की सरकार फिर से आ रही है।