Thursday, September 19, 2024

आजम खान-केजरीवाल के समर्थन में खड़े हुए अखिलेश, बोले- मिलेगा न्याय एक दिन

लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और सपा ने अपनी कमर कस ली है। दोनों पार्टियों की नजर प्रदेश की 80 सीटों पर है। राज्य की दोनों प्रमुख पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर है। इसी बीच कई राज्यों में हो रही ED की कार्रवाई पर अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आज़म खान और दिल्ली के सीएम केजरीवाल के समर्थन में अपनी बात रखी है।

उन्हें न्याय जरूर मिलेगा

सहारनपुर में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि चाहे वह अरविंद केजरीवाल हों या फिर आज़म खान या सपा के अन्य विधायक। जो लोग मेरे साथ खड़े हैं अगर वो जनता की आवाज उठाने की कोशिश करेंगे तो उनके खिलाफ मुकदमे शुरू हो जाएंगे। अरविंद केजरीवाल या आज़म खान का परिवार सभी परेशान हैं क्योंकि बीजेपी को लगता है कि एक बड़ी ताकत बन सकते हैं इसलिए अगर उन्होंने उन्हें यहां हतोत्साहित किया तो फिर पूरी पार्टी निराश हो जाएगी। लेकिन हमें जनता और अदालत पर भरोसा है। उन्हें एक दिन न्याय जरूर मिलेगा।

PDA ही NDA को हराएगा

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आगे बीजेपी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि अभी तक जितने भी गठबंधन समाजवादी पार्टी ने किए हमारी कोशिश रही कि सबका सम्मान किया जाए। बीजेपी को हराने का दावा करते हुए अखिलेश ने कहा कि PDA ही NDA को हराएगा क्योंकि NDA के लोगों ने PDA के लोगों को धोखा दिया है। आज पिछड़े दलित अल्पसंख्यक मुस्लिम भाई सबसे ज्यादा पीड़ित है और उनके साथ सबसे ज्यादा अन्याय हुआ है।

Latest news
Related news