Saturday, September 21, 2024

सीएम योगी के ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म देखने पर अखिलेश बोले- उप्र की कहानी पर ध्यान दें तो……..

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोकभवन में इस साल की सबसे चर्चित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ देखी। इस दौरान उनके साथ पूरा मंत्रिमंडल भी मौजूद रहा। फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन यूएफओ सिने मिडिया नेटवर्क के सहयोग से किया गया। बीजेपी की महिला मोर्चा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महिला सदस्यों को भी फिल्म देखने के लिए बुलाया गया था। वहीं सीएम योगी के फिल्म देखने से यूपी में सियासत शुरू हो गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे लेकर सीएम योगी पर निशाना साधा है।

जानिए अखिलेश ने क्या कहा?

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सीएम योगी के लोकभवन में आगे बैठने को लेकर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ”पिक्चर आगे नहीं पीछे बैठकर देखी जाती है” . उन्होंने आगे कहा कि माननीय उत्तर प्रदेश की कहानी पर ध्यान दें तो शायद प्रदेश का कुछ उद्धार हो जाए।

यूपी में “द केरल स्टोरी” टैक्स फ्री

बता दें कि इस साल की बहुचर्चित फिल्म द केरल स्टोरी यूपी में टैक्स फ्री कर दी गई है। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि सूबे में The Kerala Story टैक्स फ्री की जायेगी। यह फिल्म ऐसी हिंदू, ईसाई और दूसरे धर्म की लड़कियों की कहानी है जिनका धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनाने और फिर उसका आईएसआईएस में शामिल होने को दिखाती है। मूवी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखी है। फिल्म की मुख्य अभिनेत्री अदा शर्मा की अभिनय की सभी बहुत तारीफ कर रहे हैं।

इन राज्यों में बैन है फिल्म

मालूम हो कि फिल्म का कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोग इसे प्रोपेगैंडा फिल्म बता कर विरोध कर रहे हैं। केरल और पश्चिम बंगाल में इस फिल्म को बैन कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का कहना है कि इस फिल्म से दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क सकती है। जिस वजह से इसे पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया है।

Latest news
Related news