लखनऊ। उत्तर प्रदेश के देवरिया से 2 अक्टूबर को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां जिले के रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते छह लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। इस हादसे ने प्रदेश की सियासत में हलचल पैदा कर दी है। इसी बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देवरिया कांड को लेकर फिर से योगी सरकार को घेरा है।
तो न होती यह घटना…
शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने देवरिया हत्याकांड को लेकर कहा कि फतेहपुर गांव में हुई यह घटना बहुत दुखद है। सरकार अगर पहले जगी होती तो यह घटना न होती। असल में सरकार के लोग अन्याय कर रहे हैं। बीजेपी सबसे बड़ी भूमाफिया पार्टी है। बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव मृतकों के पीड़ित परिजनों से मिलने 16 अक्टूबर को फतेहपुर जायेंगे। इस दौरान अखिलेश मृतकों को श्रद्धांजलि देंगे।
जानिए पूरा मामला
बता दें कि पूरा मामला देवरिया जिले में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव का है। जहां 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन सुबह-सुबह जमीन विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की हत्या कर दी गई। जिसके बाद गुस्साएं मृतक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर पति, पत्नी और तीन नाबालिग बच्चों की निर्मम हत्या कर दी। इस घटना में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अभी इलाज चल रहा है।