लखनऊ। काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर स्थित आईआईटी बीएचयू परिसर में छात्रा के साथ हुए छेड़खानी मामले में उठा बवाल शांत नहीं हो रहा। इसे लेकर राज्य में सियासत भी तेज हो गई है। इस मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बीजेपी के ऊपर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। RSS और ABVP के लोगों ने […]
लखनऊ। काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर स्थित आईआईटी बीएचयू परिसर में छात्रा के साथ हुए छेड़खानी मामले में उठा बवाल शांत नहीं हो रहा। इसे लेकर राज्य में सियासत भी तेज हो गई है। इस मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बीजेपी के ऊपर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।
अजय राय ने कहा कि घटना में भाजपा की स्टूडेंट विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए लोग शामिल थे। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि एबीपीवी कार्यकर्ताओं ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। अजय राय ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि सरकार ने विश्वविद्यालयों में संघ से जुड़े हुए लोगों को बिठा दिया है। विश्वविद्यालयों का संघीकरण किए जाने के कारण ही इस तरह की घटना हुई है। साथ ही उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
बता दें कि पीड़ित छात्रा द्वारा दर्ज शिकायत के मुताबिक वह अपने छात्र दोस्त के साथ देर रात छात्रावास जा रही थी। तभी बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने आईआईटी बीएचयू कैंपस में उन्हें पकड़ लिया और दोनों को अलग-अलग जगहों पर ले गए। इसके बाद वो छात्रा के साथ छेड़खानी और जबरदस्ती करने लगे। साथ ही उसका अश्लील वीडियो बना लिया। छात्रा के चीखने-चिल्लाने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।