लखनऊ। यूपी के प्रयागराज में होने वाले एशिया के सबसे बड़े एयर शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो सकते हैं। इसे लेकर PMO से पत्रचार शुरू हो चुका है। वहीं समारोह में राष्ट्रपति मुर्मू शामिल होंगी इस संबंध में राष्ट्रपति भवन से पहले ही पत्र आ चुका है। इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इससे पहले वर्ष 2018 में संगम पर ही वायुसेना का एयर शो हुआ था।
आसमान में दिखेगा लड़ाकू विमानों का हैरतअंगेज करतब
बता दें कि इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह।सीएम योगी समेत कई राज्यों के राज्यपाल और सीएम शामिल होंगे। 8 अक्टूबर को यह भव्य और दिव्य समारोह होगा। वायुवीर आसमान में अपने पराक्रम का प्रदर्शन करेंगे। भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान आसमान में करतब दिखाएंगे। एक अक्टूबर से बमरौली एयरपोर्ट पर एयरफोर्स की सूर्यकिरण और सारंग टीम का रिहर्सल शुरू हो जायेगा। बता दें कि इस बार वायुसेना दिवस का मुख्य समारोह प्रयागराज में होने जा रहा है जबकि पिछली बार चंडीगढ़ में हुआ था।