Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Agra Metro: पीएम मोदी ने आगरा मेट्रो को दिखाई हरी झंडी, सीएम योगी कार्यस्थल पर रहे मौजूद

Agra Metro: पीएम मोदी ने आगरा मेट्रो को दिखाई हरी झंडी, सीएम योगी कार्यस्थल पर रहे मौजूद

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता से वर्चुअली आगरा मेट्रो का उद्घाटन किया। उनके हरी झंडी दिखाते ही मेट्रो शुरू हो गई। इस दौरान प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यस्थल पर मौजूद रहे। उन्होंने स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। बता दें कि पहले फेज में आगरा मेट्रो के 6 स्टेशनों की शुरुआत हुई […]

Advertisement
  • March 6, 2024 6:10 am IST, Updated 12 months ago

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता से वर्चुअली आगरा मेट्रो का उद्घाटन किया। उनके हरी झंडी दिखाते ही मेट्रो शुरू हो गई। इस दौरान प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यस्थल पर मौजूद रहे। उन्होंने स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। बता दें कि पहले फेज में आगरा मेट्रो के 6 स्टेशनों की शुरुआत हुई है।

सीएम योगी ने दी बधाई

सीएम योगी ने आगरावासियों को मेट्रो सेवा शुरू होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि समय से पूर्व मेट्रो का काम पूरा हुआ है। दिसंबर 2021 में मेट्रो की शुरुआत हुई थी और आज यूपी के सर्वाधिक शहरों में मेट्रो सेवा चालू है। आगरा मेट्रो का काम बहुत तेजी से किया गया है। प्रधानमंत्री के विज़न को सार्थक रूप से इस कार्य के माध्यम से उत्तर प्रदेश मेट्रो कॉर्पोरेशन ने करके दिखाया है

दुल्हन की तरह सजाया गया मेट्रो स्टेशन

वहीं उद्घाटन से पहले मेट्रो स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ दिखी। हालांकि तभी आमजन के प्रवेश पर रोक लगा हुआ था। सीएम के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात रहे। गेट पर जांच के बाद ही लोगों को प्रवेश करने दिया जा रहा था।


Advertisement