लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी सरगर्मियां बढ़ गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव मायावती के साथ-साथ बीजेपी को भी अपने लपेटे में ले रहे हैं। मायावती को घेरने के बाद अब वो बीजेपी पर हमलावर है। इसी कड़ी में आज उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि चुनाव में यूपी से भाजपा का सफाया हो जायेगा।
कैसे होगा विकसित भारत
मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश का परिणाम ऐसा होगा जिसमें भाजपा का यूपी से सफाया होगा। भाजपा लगातार इस बात का प्रचार कर रही है कि विकसित भारत बनेगा। क्या विकसित भारत किसानों की आय बिना बढ़े बन जाएगा? देश की अर्थव्यवस्था तभी बेहतर होगी जब किसान और गरीब खुशहाल होगा। नौजवान बड़े पैमाने पर बेरोजगार हुए हैं।
मायावती पर किया था हमला
इससे पहले सोमवार को अखिलेश यादव ने बसपा प्रमुख मायावती पर पलटवार करते हुए कहा था कि अगर सपा शासन में बसपा कार्यालय के सामने बने फ्लाईओवर से BSP सुप्रीमो मायावती को खतरा है तो उन्हें केंद्र सरकार से इसे बुलडोजर से ढहा देने की मांग करनी चाहिए। बता दें कि सपा प्रमुख ने मायावती के उस बयान का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि बसपा कार्यालय के सामने बने फ्लाईओवर से उन्हें खतरा है।