Friday, November 22, 2024

‘राम सिया राम’ भजन सुनकर, किंग कोहली ने जोड़े हाथ, ‘तीर-धनुष’ लेकर आ गए विराट

लखनऊ। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली चर्चा में बने रहते हैं। अभी साउथ अफ्रीका और भारत के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गेंदबाज मोहम्मद सिराज की अगुवाई में भारतीय बोलर्स ने कमाल कर दिया लेकिन यहां भी किंग कोहली छा गए। दरअसल उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो राम सिया राम बजने पर हाथ जोड़े और फिर तीर-धनुष चलाने की एक्टिंग करते हुए दिख रहे हैं।

विराट कोहली ने जीता सबका दिल

विराट कोहली के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। बता दें कि मार्को येनसन के आउट होने के बाद क्रीज पर केशव महाराज आये। और हमेशा से ऐसा हुआ है कि केशव महाराज के आने पर डीजे वाला ‘राम सिया राम’ गाना बजाता है। इस बार जैसे ही यह गाना बजा कोहली ने सबसे पहले अपने दोनों हाथ जोड़े कर फिर हाथों से तीर-धनुष चलाने का एक्टिंग किया। विराट कोहली का यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है और यूजर्स इसे खूब शेयर कर रहे हैं। मालूम हो कि विराट कोहली को राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता मिला है।

विराट करेंगे राम के दर्शन

प्रभु राम की नगरी अयोध्या में रामलला के गर्भ गृह (Ram Mandir )का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। 22 जनवरी 2024 को 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड शुभ मुहूर्त में मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। समारोह के लिए अवध में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। सभी को निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र विराट कोहली को भी मिला है।

Latest news
Related news