लखनऊ: हाल ही में यूपी के झांसी स्थित अस्पताल में बड़ा दुखद हादसा हुआ था जिसकों लेकर अब प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने आदेश देते हुए कहा है कि यूपी के जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में ICU, NICU और PICU का नए तरीकें से सर्वे किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन अस्पतालों में यह यूनिट मानकों के अनुरूप नहीं है वहां सही करने की जरुरत है और खराब यूनिट को दूसरी जगह शिफ्ट करने का आदेश दिया गया है।
ब्रजेश पाठक ने दिए टीमें गठित करने के निर्देश
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग में अलग-अलग टीमें गठित करने के निर्देश दिए हैं. ये टीमें इन वार्डों का सर्वेक्षण करेंगी और जहां जरूरत होगी वहां बदलाव पर काम करेंगी।
डिप्टी सीएम ने लिया अस्पतालों का जायजा
ये टीमें इन वार्डों का सर्वेक्षण करेंगी और जहां जरूरत होगी वहां बदलाव पर काम करेंगी। झांसी हादसे के बाद जब ब्रजेश पाठक मौके पर पहुंचे और हालात देखे तो उन्हें हालात कुछ सही नहीं लगी क्योंकि जिस वार्ड में बच्चों को रखा जाता है उस वार्ड से निकलने के लिए मात्र एक ही गेट था जिस वजह से घटना के दौरान स्टाफ बच्चों को निकालने में असफल रहें।
सेफ्टी ऑडिट और फायर ऑडिट मिलकर करेंगे काम
स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद अब सेफ्टी ऑडिट और फायर ऑडिट के साथ-साथ आईसीयू के लिए भी अलग से सर्वे रिपोर्ट तैयार की जाएगी। रिपोर्ट में आईसीयू से अलग आपातकालीन दरवाजे बनाने के विकल्पों पर गौर किया जाएगा और अगर किसी जगह पर आईसीयू में आपातकालीन दरवाजे का विकल्प नहीं है तो वहां यूनिट को शिफ्ट करने के विकल्पों पर भी गौर किया जाएगा।