Sunday, November 24, 2024

दिलजीत के कॉन्सर्ट के बाद इकाना स्टेडियम को लगा बड़ा झटका, जुर्माना के तौर पर देने पड़ेंगे इतने लाख रूपये

लखनऊ: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से ठीक पहले इकाना स्टेडियम पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इसकी वजह मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट है. दरअसल, वह अपने दिल लुमिनाटी टूर पर हैं, जिसके जरिए वह देश-विदेश में कॉन्सर्ट कर रहे हैं। हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने यूपी के लखनऊ शहर में एक कॉन्सर्ट किया था, उनके कॉन्सर्ट की वजह से अब लखनऊ के एकाना स्टेडियम पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

कॉन्सर्ट के बाद फैली गंदगी पर लगा जुर्माना

बता दें कि ये जुर्माना दिलजीत के कॉन्सर्ट के बाद फैली गंदगी पर लगाया गया है. जिसके लिए नगर निगम ने इकाना प्रबंधन को नोटिस भेजा है. निरीक्षण के दौरान नगर निगम को कूड़े के साथ तरल कचरा फैला हुआ मिला। अपर नगर आयुक्त ने स्टेडियम की वीडियोग्राफी भी करायी थी. दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम के बाद कोई सफाई नहीं हुई.

दिल्ली कॉन्सर्ट पर भी उठे थे कई सवाल

इससे पहले भी दिलजीत दोसांझ का शो अक्टूबर महीने में दो दिनों के लिए दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया था. इसे देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक थे. लेकिन शो के बाद जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम की हालत बेहद निराशाजनक थी. कार्यक्रम के बाद स्टेडियम के चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है. कुछ स्थानों पर बीयर और शराब की बोतलें भी पड़ी मिलीं।

Latest news
Related news