लखनऊ। 2019 चुनाव के दौरान स्मृति ईरानी ने अमेठी की जनता से एक वादा किया था जो अब पूरा होने वाला है। दरअसल स्मृति ईरानी ने कहा था कि यहां पर सांसद का अपना ठिकाना होगा जो अब पूरा होने वाला है। गौरीगंज के मेदन मवई गांव में स्मृति ईरानी का निजी आवास बनकर तैयार हो गया है। 20 से 22 फरवरी के बीच गृह प्रवेश का कार्यक्रम हो सकता है।
जनता से किया था वादा
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी को अमेठी में टक्कर दे रही ईरानी ने गांधी परिवार का अमेठी में कोई स्थानीय ठिकाना न होने का मुद्दा उठाया था। उन्होंने वादा करते हुए कहा कि अगर अमेठी की जनता उन्हें सांसद चुनती है तो यहीं अपना घर बनाएंगी। इस वादे को पूरा करने के लिए उन्होंने 22 फरवरी 2021 को गौरीगंज के मेदन मवई गांव में 11 विस्वा जमीन खरीदी थी। जिस पर आवास बनकर तैयार है।
20 हज़ार से अधिक लोग होंगे शामिल
29 जुलाई 2021 को स्मृति ईरानी के बेटे जोहर ईरानी ने भूमि पूजन कर आवास की आधारशिला रखी थी। स्मृति ईरानी ने यहां पर अब तक कई कार्यक्रम भी किये हैं। उनके द्वारा खिचड़ी भोज, होली मिलन, एक दिवसीय राम कथा के अलावा प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान भोज आयोजित किया जा चुका है। अब जब लोकसभा चुनाव आ चुका है तो उनका आवास बनकर भी तैयार है। बताया जा रहा है कि गृह प्रवेश कार्यक्रम में 20 हज़ार से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं।