लखनऊ। 22 जनवरी को अयोध्या में हुए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज मंगलवार, 23 जनवरी से मंदिर में आम लोगों का दर्शन शुरू हो चुका है। सुबह 3 बजे से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी हुई है। कई राज्यों से आये रामभक्त रामलला का दर्शन करना चाहते हैं। जानकारी के मुताबिक आज 3 लाख श्रद्धालुओं ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए हैं। वहीं इतनी ही संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए इंतजार कर रहे हैं। प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने में बेबस नजर आ रही है। जिसके बाद सीएम योगी, प्रमुख सचिव गृह और DG लॉ एंड ऑर्डर अयोध्या पहुंच गए हैं।
खुद अयोध्या पहुंचे सीएम योगी
दरअसल सीएम योगी ने मोर्चा संभालने के लिए प्रमुख सचिव गृह और DG लॉ एंड ऑर्डर को भेजा है। वहीं खुद भी वो वहां पर हेलीकाप्टर से जायजा ले रहे हैं। DG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और गृह सचिव संजय प्रसाद मंदिर में पहुंचकर मोर्चा संभाल रहे हैं। सीएम योगी रामपथ और जन्मभूमि के आसपास जुटी भीड़ का हेलीकाप्टर से जायजा लेते दिखे। बता दें कि स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मंदिर परिसर में मौजूद हैं। 8000 से अधिक सुरक्षाकर्मी वहां पर तैनात हैं। जिला प्रशासन ने अपील की है कि हड़बड़ाहट में अयोध्या न आएं बल्कि 10-15 दिन बाद आकर दर्शन करें।
रामलला का मासूम चेहरा
22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने 84 सेकंड के शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की। इस दौरान उनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल समेत मंदिर के पुजारी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने मंत्रोच्चारण और पूरे विधि-विधान से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की। 5 वर्षीय रामलला की छवि सभी को मंत्रमुग्ध कर देने वाली है। उनकी आंखें मनमोहक, चेहरा मासूम है। रामलला के आभमंडल से सूर्य की भांति तेज दिखाई दे रहा। प्रभु की इस बाल छवि को देखकर रामभक्त भावुक नजर आये।