लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डायल 112 पर महिला कर्मियों के विरोध प्रदर्शन के बीच एडीजी अशोक कुमार सिंह को हटा दिया गया है। अब उनकी जगह पर आईपीएस नीरा रावत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि बीते दो दिनों से महिला कर्मचारी वेतन बढ़ाने सहित कई मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।
इन्हें मिली जिम्मेदारी
मामले को तूल पकड़ता हुआ देखकर अफसरों की तैनाती में फेरबदल करने की बात सामने आ रही है। सहकारिता प्रकोष्ठ में तैनात डीजी आनंद कुमार को सीबीसीआईडी में तैनात किया गया है। इससे पहले 26 और 27 अक्टूबर की रात में यूपी के कई जिलों के आईएएस और पीसीएस अफसर बदले गए।