Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कुशीनगर मदनी मस्जिद मामले में कार्रवाई शुरू, हिंदू पक्ष ने अवैध निर्माण का लगाया है आरोप

कुशीनगर मदनी मस्जिद मामले में कार्रवाई शुरू, हिंदू पक्ष ने अवैध निर्माण का लगाया है आरोप

लखनऊ: कुशीनगर जिले में करीब 25 साल पहले बनी मदनी मस्जिद का मामला तूल पकड़ने लगा है. यह मस्जिद हाटा नगर पालिका क्षेत्र में स्थित है। दावा किया जा रहा है कि इसे अवैध जमीन पर बनाया गया है. इस संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ से भी शिकायत की गई थी. जिसके बाद अब जिला […]

Advertisement
  • December 19, 2024 9:46 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

लखनऊ: कुशीनगर जिले में करीब 25 साल पहले बनी मदनी मस्जिद का मामला तूल पकड़ने लगा है. यह मस्जिद हाटा नगर पालिका क्षेत्र में स्थित है। दावा किया जा रहा है कि इसे अवैध जमीन पर बनाया गया है. इस संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ से भी शिकायत की गई थी. जिसके बाद अब जिला प्रशासन ने मस्जिद परिसर की मापने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

सीएम योगी से की थी शिकायत

बता दें कि हिंदू नेता और शिकायतकर्ता रामबचन सिंह ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पुलिस चौकी की जमीन, नगर निगम की जमीन और नजूल की जमीन पर अवैध कब्जा कर मस्जिद बनाने का आरोप लगाया था. हालांकि, मुस्लिम पक्ष मस्जिद के लिए 32 डिसमिल जमीन खरीदकर उस पर निर्माण कराने की बात कर रहे हैं।

मुस्लिम समुदाय ने रखा अपना पक्ष

मुस्लिम पक्ष ने जमीन के कागजात के साथ जिला प्रशासन के समक्ष अपना पक्ष रखा है. पैमाइश के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। दो क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में कई थानों की फोर्स तैनात की गई है।

पैमाइश के दौरान कई थानों की फोर्स तैनात

फिलहाल मस्जिद के मापने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बुधवार को डीएम कुशीनगर ने एसडीएम हाटा के नेतृत्व में पैमाइश के निर्देश दिए। पैमाइश के दौरान दो सीओ समेत कई थानों की फोर्स तैनात रही। इस दौरान मुस्लिम पक्ष ने जिला प्रशासन के समक्ष जमीन के दस्तावेज पेश किये. फिलहाल यह माप जारी रहेगी. इस बीच, शिकायतकर्ता रामबचन सिंह ने कहा कि पैमाइश पूरी होते ही पता चल जाएगा कि कितनी जमीन पर कब्जा हुआ है।


Advertisement