Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • BJP के पूर्व सांसद के बेटे की मौत पर एक्शन, डॉक्टर को किया गया कार्यमुक्त

BJP के पूर्व सांसद के बेटे की मौत पर एक्शन, डॉक्टर को किया गया कार्यमुक्त

लखनऊ। भाजपा के पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा के बेटे प्रकाश मिश्रा की मौत से प्रदेश में हड़कंप मच गया है। दरअसल लखनऊ PGI में बीजेपी के पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्रा के बेटे की इमरजेंसी में मौत हो गई। इसके बाद डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने जांच कमेटी गठित की थी। इस मामले में […]

Advertisement
  • October 31, 2023 7:53 am IST, Updated 1 year ago

लखनऊ। भाजपा के पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा के बेटे प्रकाश मिश्रा की मौत से प्रदेश में हड़कंप मच गया है। दरअसल लखनऊ PGI में बीजेपी के पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्रा के बेटे की इमरजेंसी में मौत हो गई। इसके बाद डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने जांच कमेटी गठित की थी। इस मामले में उच्चस्तरीय जांच रिपोर्ट आने पर डॉक्टर पर कार्रवाई की गई है। रिपोर्ट आने के बाद डॉ चंद्रशेखर बाजपेयी को PGI से कार्यमुक्त कर दिया गया है।

जानिए मामला

बता दें कि भैरव प्रसाद मिश्रा अपने बेटे प्रकाश मिश्रा को लेकर पीजीआई पहुंचे थे। वो वहां पर लाख गिड़गिड़ाए लेकिन उनके बेटे को इमरजेंसी में भर्ती नहीं किया गया। जिसके बाद इलाज के अभाव में उसने दम तोड़ दिया। पूर्व सांसद ने बताया कि उनके बेटे को गुर्दे की बीमारी थी।

गिड़गिड़ाते रहे लेकिन..

शनिवार की रात पूर्व सांसद अपने बेटे का इलाज कराने आये लेकिन लाख गिड़गिड़ाने के बाद भी बेड नहीं मिल पाया। इससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पूर्व सांसद के समर्थक ने खूब हंगामा किया और धरने पर बैठ गए। निदेशक डॉ आरके धीमान और सीएमएस डॉ संजय धिराज ने पूर्व सांसद को जांच का आश्वासन दिया। जिसके बाद रविवार शाम को उनका अंतिम संस्कार किया गया।


Advertisement