Monday, October 28, 2024

पीएम मोदी द्वारा 11 दिवसीय अनुष्ठान पर खुश हुए आचार्य सत्येन्द्र दास, कहा- उनका भक्त होना…

लखनऊ। रामलला (Ram Lala) की प्राण प्रतिष्ठा होने में अब सिर्फ 10 दिन बाकी रह गए हैं। इस अवसर को खास बनाने के लिए भव्य तैयारियां की जा रही है। पूरा देश इस ऐतिहासिक दिन को अपने आंखों से देखने के प्रतीक्षारत है। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने एक ऑडियो संदेश जारी करते हुए कहा है कि आज से 11 दिन तक वो रामलला के लिए विशेष अनुष्ठान करेंगे। पीएम मोदी के इस अनुष्ठान पर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने प्रतक्रिया दी है।

आचार्य सत्येन्द्र दास ने जताई ख़ुशी

आचार्य सत्येन्द्र दास ने पीएम मोदी द्वारा विशेष अनुष्ठान के ऐलान पर कहा है कि यह अच्छा है। वो प्रोटोकॉल जानते हैं और ऐसा कर रहे हैं। रामलला के लिए इतना समर्पित होना उनके लिए बहुत अच्छा है। वहीं बीजेपी के पूर्व सांसद विलास दास वेदांती ने इस अनुष्ठान पर कहा कि पीएम का यह कदम सराहनीय है। हमलोग बहुत खुश हैं और पूरे देश की जनता खुश है।

जानिए पीएम ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं। मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा। प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है। इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं। मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं। इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है।

Latest news
Related news