Monday, October 28, 2024

सीएम योगी के इस फैसले से गदगद हुए आचार्य सत्येंद्र दास, 22 जनवरी को बताया ऐतिहासिक तिथि

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल अयोध्या में हुए बैठक के दौरान बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 22 जनवरी को यूपी के सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। साथ ही इस दिन कही भी मीट और शराब की बिक्री नहीं होगी। सीएम योगी के इस बड़े फैसले पर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने प्रतिक्रिया दी है।

जानिए क्या बोले सत्येंद्र दास

आचार्य सत्येंद्र दास ने 22 जनवरी को शिक्षण संस्थान और मीट की दुकानें बंद करने और ड्राई डे की घोषणा पर कहा कि यह बहुत अच्छी बात है। यह ऐतिहासिक तिथि है इसलिए इसे पर्व के रूप में मनाया जाना चाहिए। इस दिन शराब की दुकानें बंद होनी चाहिए और बच्चों की भी छुट्टी रहनी चाहिए। सीएम जब भी आते हैं अयोध्या के लिए एक सौगात दे जाते हैं, ये भी उसी में हैं। जिस दिन राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी और वो अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो जायेंगे, यह अपने आप में अद्भुत और विलक्षण होगा। मुख्यमंत्री ने जो घोषणा की है वह बहुत अच्छी और सराहनीय है।

दीपों से जगमग होगी अयोध्या

रामलला के स्वागत के लिए अयोध्या नगरी समेत पूरे भारत के लोग तैयार हैं। 22 जनवरी 2024 को 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड के शुभ मुहूर्त में मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसे लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां हो रही है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या के सभी देवालय, मंदिर और चौराहों पर दीप जलाया जायेगा। चौराहों को फूल-माला से सजाया जाएगा। वहीं पीएम मोदी के निर्देश पर 14 जनवरी को मकर सक्रांति से स्वच्छता अभियान शुरू किया जायेगा।

Latest news
Related news