Tuesday, October 1, 2024

वाराणसी पहुंचे आचार्य धीरेंद्र शास्त्री, काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन

लखनऊ। बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री आज यानी सोमवार को यूपी के वाराणसी पहुंचे। वाराणसी पहुंचकर उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। इस दौरान आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को देखने के लिए लोगों को भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं विश्वनाथ धाम परिसर में उन्हें अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। विश्वनाथ धाम परिसर पहुंचकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंदिर कॉरिडोर परिसर को देखा और गंगाद्वार पर जाकर मां गंगा का पूजन -आचमन के साथ मणिकर्णिका स्थल को प्रणाम भी किया।

अनूठी अनुभूति का अनुभव

बाबा विश्वनाथ का दर्शन करके पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले कि काशी आकर उन्हें अनूठी अनुभूति महसूस हो रही है। बाबा विश्वनाथ का मंदिर भव्य और दिव्य है। उन्होंने कहा कि काशी की पावन धरा पर मदिरा की बिक्री बंद होनी चाहिए। देश में सनातनी पूरी तरह से जागृत हो रहे हैं। भारत में राम राज्य की स्थापना होगी। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री बोले कि उन्होंने रुद्राभिषेक के साथ भारत के हिन्दू राष्ट्र घोषित होने की कामना व्यक्त की है।

मोक्षधाम मणिकर्णिका को नमन

वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर के बाद बाबा धीरेंद्र शास्त्री कालभैरव मंदिर पहुंचे। वहां पर महंत राजेश मिश्रा ने पूजा-अर्चना कराई। इसके बाद शाम में गयाधाम के लिए रवाना होंगे, जहां वो अपने गुरु दादा भगवान दास गर्ग के लिए पिंडदान करेंगे। वाराणसी में उन्होंने मां गंगा का आशीर्वाद लिया। उन्होंने गंगाद्वार से मोक्षधाम मणिकर्णिका को भी नमन किया।

Latest news
Related news