Friday, September 20, 2024

पिता अमिताभ की राह पर अभिषेक बच्चन, सपा में होंगे शामिल!

लखनऊ। 2024 के लोकसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई है। इसी बीच खबर आई है कि महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। बताया जा रहा है कि अभिषेक बच्चन सपा की सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं।

अमिताभ से मिलेंगे अखिलेश

समाजवादी पार्टी अभिनेता अभिषेक बच्चन को प्रयागराज संसदीय सीट से लड़ाने की तैयारी में है। इस संबंध में पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने स्थानीय पदाधिकारियों को फीडबैक लेने की जिम्मेदारी सौंपी है। जानकरी के मुताबिक सपा प्रमुख अखिलेश यादव अगले कुछ दिनों में मुंबई जा सकते हैं। वहां जाकर वो अमिताभ, जया और उनके बेटे अभिषेक बच्चन से मुलाक़ात कर सकते हैं।

अमिताभ ने किया था कमाल

बता दें कि अमिताभ बच्चन भी चुनाव लड़ चुके हैं। 1984 में इलाहाबाद संसदीय सीट से कांग्रेस के टिकट पर अमिताभ ने लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। अमिताभ बच्चन ने पूर्व सीएम एवं उस वक़्त के दिग्गज नेता हेमवती नंदन बहुगुणा को पराजित करके सबको हैरान कर दिया था। उस चुनाव में अमिताभ बच्चन को 68 प्रतिशत वोट मिला था जबकि बहुगणा के खाते में 25 प्रतिशत वोट आये थे।

बनेगा 1984 वाला सीन

यदि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी वर्तमान सांसद डाॅ. रीता बहुगुणा जोशी को प्रयागराज से टिकट देती है तो 1984 वाला सीन फिर बनेगा। दरअसल रीता बहुगुणा जोशी के पिता हेमवती नंदन बहुगुणा ने तब लोकदल से जबकि अमिताभ बच्चन ने कांग्रेस से चुनाव लड़ा था। इस बार अगर रीता और अभिषेक चुनावी मैदान में आमने-सामने होते हैं तो दोनों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा।

Latest news
Related news