Saturday, September 28, 2024

ज्ञानवापी परिसर में 9वें दिन का ASI सर्वे खत्म, इतिहास खंगालने के लिए थ्रीडी मैपिंग का प्रयोग

लखनऊ। ज्ञानवापी परिसर में 9वें दिन का ASI सर्वे खत्म हो गया है। कल फिर से परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण किया जायेगा। बता दें कि परिसर में सर्वे का काम रोजाना दो शिफ्टों में हो रहा है। सुबह 8 बजे से 5 बजे तक सर्वे का काम किया जा रहा है। वहीं आज नींव से लेकर इमारतों के इतिहास को खंगालने के लिए उन हिस्सों की थ्रीडी मैपिंग की गयी।

मीडिया कवरेज पर लगी रोक

मालूम हो कि ज्ञानवापी परिसर में मीडिया कवरेज पर गुरुवार को जिला जज ने पूरी तरह से रोक लगा दी। सर्वे को लेकर हो रही बयानबाजी और मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने के लिए मुस्लिम पक्ष ने अर्जी दी थी. जिसपर गुरुवार को सुनवाई हुई और यह फैसला सुनाया गया।

जज ने दिखाई नाराजगी

जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने आदेश दिया कि इस सर्वे से जुड़ी हुई कोई भी जानकारी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक या सोशल मीडिया पर प्रकाशित या प्रसारित न किया जाये। ASI सर्वे को लेकर हुई बयानबाजी पर कोर्ट ने नाराजगी दिखाई और डीजीसी सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि सर्वे से संबंधित कोई भी बयान या जानकारी कोर्ट के अलावा किसी को नहीं दिया जायेगा।

Latest news
Related news