लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 168 नए मरीज मिले हैं। वहीं इस दौरान 392 मरीज स्वस्थ भी हुए है। बता दें कि यूपी में पिछले 34 दिनों में 16 हजार से ज्यादा कोरोना के केस मिले हैं। जबकि 43 लोगों की मौत हुई है। राज्य में इस वक़्त कोविड के कुल 1665 एक्टिव मरीज है। संक्रमण के मामले में राजधानी लखनऊ और नोएडा सबसे टॉप पर हैं। जहां इस वक़्त 500 से ज्यादा एक्टिव केस हैं।
अब तक इतने लोगों को लगा वैक्सीन
बता दें कि प्रदेश में अब तक कुल 39 करोड़ 20 लाख 6 हजार 119 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। जिसमें से 17 करोड़ 69 लाख 98 हजार 871 लोगों को पहली डोज और 16 करोड़ 89 लाख 69 हजार 263 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है।
कोरोना अब ग्लोबल इमरजेंसी नहीं
मालूम हो कि कोरोना वायरस को लेकर WHO ने बड़ा ऐलान किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॉ टेड्रोस अब्राहम ने कहा कि कोरोना वायरस अब ग्लोबल इमरजेंसी नहीं रहा। बता दें कि इस खतरनाक बीमारी से अब तक 7000000 लोगों की जान जा चुकी है। WHO ने जनवरी 2020 में कोरोना नामक महामारी को ग्लोबल इमरजेंसी घोषित किया था। अब तक यह वायरस 76 करोड़ से अधिक लोगों को अपना शिकार बना चुका है। भारत में पिछले 24 घंटों में 3,611 नए केस सामने आए हैं, जिसमें से यूपी में 168 मरीज मिले है।