लखनऊ: गाजियाबाद जिले के लोनी थाना क्षेत्र स्थित कंचन पार्क कॉलोनी में 3 मंजिला मकान में भीषण आग लग गई, जिससे एक ही परिवार के 4 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों और पुलिस ने घर की दीवार तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग लगने की घटना के वक्त घर के अंदर परिवार के 8 सदस्य मौजूद थे। मृतकों में एक महिला और 3 बच्चे शामिल हैं.
मृतकों की पहचान हुई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतकों की पहचान गुलबहार 32, जान 9 साल, शान 8 साल, जीशान 7 साल के रूप में हुई है। वहीं, घर में मौजूद आयशा, पत्नी शमशाद और 4 साल के अयान को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के वक्त घर में शाहनवाज और शमशाद भी मौजूद थे, जिनकी हालत सामान्य है. बताया जा रहा है कि परिवार घर में सिलाई का काम करता था, घर में सिलाई और कपड़ा काटने की मशीनें भी रखी हुई थीं.
अग्निशमन अधिकारी ने बताया
इस घटना को लेकर मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। जानकारी मिली है कि 3 मंजिला मकान में आग लग गई और घर में सो रहे लोग झुलस गए. धुएं और आग की लपटों से लोगों को पता चला कि घर में आग लग गई है, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घर में चार लोग मृत पाए गए, जबकि अन्य चार मामूली रूप से झुलस गए। पुलिस ने बताया कि घर में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.