Sunday, November 10, 2024

रामभक्तों की आवभगत के लिए चिह्नित किए जा रहे 375 परिवार, चार श्रेणियों में बांटे जाएंगे भक्त

लखनऊ। रामलला की प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के सभी लोग साक्षी बन सकें इसकी तैयारी जोरों पर है। देश के पांच लाख गांवों में महोत्सव के लाइव प्रसारण की योजना बन रही है। वहीं हर शहरवासी भी इस महोत्सव का साक्षी बन सकेगा।

5 लाख भक्तों के अयोध्या आने की संभावना

आपको बता दें रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में करीब पांच लाख भक्तों के अयोध्या आने की संभावना है। ट्रस्ट अयोध्या आने वाले भक्तों के रहने-खाने समेत अन्य व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने में जुटा हुआ है। इसी क्रम में संघ 375 परिवारों को चिह्नित कर रहा है, जहां रामभक्तों के रुकने व भोजन की व्यवस्था की जाएगी। एक परिवार में दो से तीन भक्तों को रोका जाएगा। ट्रस्ट भक्तों को चार श्रेणियों में बांटकर व्यवस्था करने में जुटा हुआ है। पहली तरह के भक्त वह होंगे जो होटलों, धर्मशालाओं आदि में रुकेंगे। दूसरी तरह के भक्त वह होंगे जो अपने गुरु स्थानों, मठ-मंदिरों में रुकेंगे।

साकेत भवन का लौटेगा वैभव

तीसरी तरह के भक्तों की श्रेणी में वे शामिल हैं जो सुबह आएंगे और शाम को चले जाएंगें। जबकि चौथी श्रेणी के भक्त वे होंगे जिनके पास रहने-खाने के इंतजाम नहीं होंगें। वहीं राममंदिर निर्माण के साथ ही रामनगरी के प्राचीन मंदिरों को भी संवारा जाएगा। इसी क्रम में महाराजा इंटर कालेज के समीप स्थित 100 साल पुराने साकेत भवन का भी गौरव लौटने जा रहा है।

पांच लाख गांवों में होगा प्राण प्रतिष्ठा का प्रसारण

रामलला की प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के सभी लोग साक्षी बन सकें इसकी पूरी तैयारी की जा रही है. देश के 5 लाख गांवों में महोत्सव के लाइव प्रसारण की योजना बन रही है. जिसका संक्षी केवल ग्रामीणवासियां ही नहीं अपितु शहरवासी भी बन सकेंगे। जांनकारी के अनुसार शहर में करीब प्रमुख 100 स्थानों पर बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर लाइव प्रसारण किया जाएगा।

Latest news
Related news