लखनऊ। गर्मियों के मौसम में पानी की किल्लत होना आम बात है। गर्मियों के मौसम में पानी की पर्याप्त आपूर्ति न होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी तरह लखनऊ में लाला कॉलोनी के लोगों को भी पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लखनऊ की लाला कॉलोनी […]
लखनऊ। गर्मियों के मौसम में पानी की किल्लत होना आम बात है। गर्मियों के मौसम में पानी की पर्याप्त आपूर्ति न होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी तरह लखनऊ में लाला कॉलोनी के लोगों को भी पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लखनऊ की लाला कॉलोनी में रहने वाले 100 परिवार इस भीषण गर्मी में पांच दिन से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। इस समस्या की शिकायत भी की गई,लेकिन उसका कोई समाधान नहीं हुआ।
शिकायत के बाद भी समाधान न होने पर लोग आक्रोशित हैं। नाराज लोगों ने खाली बाल्टियां लेकर विभाग के खिलाफ विरोध जताया। राजधानी लखनऊ के बंगला बाजार की लाला कॉलोनी के 100 से अधिक घरों में पांच दिन से पीने के पानी नहीं आ रहा है। इसकी शिकायत के बाद भी समाधान न होने से नाराज लोगों ने शुक्रवार को विभाग के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। मोनिका वर्मा, रामदास और स्वाति ने बताया कि एक नलकूप पूरे इलाके की पानी की जरूरत को पूरा करने में असमर्थ है। यहां दूसरा नलकूप लगवाने की जरूरत है, जो अब तक लग नहीं सका है। इलाके में एक सबमर्सिबल है, लेकिन उस पर एक व्यक्ति ने अपना कब्जा जमा रखा है।
वह अपनी मर्जी से लोगों को पानी भरने की अनुमति देता है। जलकल के अधिशासी अभियंता सचिन ने बताया कि 15वें वित्त की मदद से नया नलकूप लगाया जाना था। हालांकि, इसके लिए जगह नहीं मिल पाई। जिस वजह से नया नलकूप नहीं लगाया गया। पानी की कमी एलडीए के नलकूप से पूरी की जा रही है। एलडीए के नलकूप से छह घंटे डूडा कॉलोनी और बाकी इलाकों में छह घंटे पानी की आपूर्ति की जाती है। हो सकता है कि किसी इलाके में देरी से पानी पहुंचता हो, लेकिन कोई नलकूप खराब नहीं है। गुरुवार को बिजली आपूर्ति न होने से पानी की सप्लाई सही से नहीं हो पा रही है, लेकिन शुक्रवार को समस्या दूर हो गई। टीम को भेजकर इसकी जांच भी कराई गई।