Saturday, September 28, 2024

ज्ञानवापी परिसर में आज देर से शुरू हुआ ASI सर्वे, 15 अगस्त को बंद रहेगा काम

लखनऊ। ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे का आज 12वां दिन है। सावन की सोमवारी को देखते हुए ASI सर्वे को लेकर समय में तब्दीली की गयी है। छठे सोमवार को सर्वे का काम 11 बजे से शुरू हुआ है जो शाम 5 बजे तक चलेगी। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

5 दल कर रहे जांच

वहीं रविवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम ने परिसर के बाहरी हिस्से लेकर तहखाने तक की जांच की। कोर्ट के आदेशानुसार फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराने के अलावा दस्तावेज भी तैयार कर रहे हैं। बता दें कि एएसआइ के विशेषज्ञ पांच दलों में बंटकर पूरे ज्ञानवापी परिसर की जांच कर रहे हैं। टीम का एक दल साक्ष्यों-सबूतों को देख रहे हैं। दूसरा दल ड्राइंग तैयार कर रहा है, वहीं तीसरा दल वहां पत्थरों व अन्य चीजों की आयु देख रहा।

15 अगस्त को नहीं होगा सर्वे

चौथा दल उनकी विशेषताओं का पता लगा रहा है जबकि पांचवा दल स्थानों को विशेषज्ञों की जांच के लिए तैयार कर रहा है। वहीं 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ज्ञानवापी परिसर में सर्वे का काम बंद रहेगा। सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।

Latest news
Related news