Advertisement
  • होम
  • खेल
  • आईपीएल में मादक पदार्थों का प्रचार करने वाले विज्ञापनों पर प्रतिबंध, केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम

आईपीएल में मादक पदार्थों का प्रचार करने वाले विज्ञापनों पर प्रतिबंध, केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम

लखनऊ। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान तंबाकू और शराब के सभी प्रकार के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है। मंत्रालय ने खासतौर पर सरोगेट विज्ञापनों पर रोक लगाने को कहा है। इस संबंध में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक अतुल गोयल ने आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल को पत्र लिखकर, नियमों को […]

Advertisement
promoting drugs in IPL
  • March 11, 2025 8:57 am IST, Updated 19 hours ago

लखनऊ। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान तंबाकू और शराब के सभी प्रकार के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है। मंत्रालय ने खासतौर पर सरोगेट विज्ञापनों पर रोक लगाने को कहा है। इस संबंध में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक अतुल गोयल ने आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल को पत्र लिखकर, नियमों को सख्ती से लागू करने की अपील की है.

विज्ञापनों पर लगेगी रोक

पत्र में कहा गया कि क्रिकेट खिलाड़ी देश के युवाओं के लिए आदर्श होते हैं, इसलिए उन्हें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से तंबाकू या शराब से जुड़े विज्ञापनों से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने साफ किया कि स्टेडियम के अंदर और प्रसारण के दौरान ऐसे विज्ञापन नहीं दिखाए जाने चाहिए। इसी के साथ बता दें, आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के दौरान यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि स्टेडियम और खेल सुविधाओं में तंबाकू व शराब उत्पादों की बिक्री न हो। इसके अलावा जो खिलाड़ी और कमेंटेटर जो अप्रत्यक्ष रूप से इन उत्पादों का समर्थन करते हैं, उन्हें ऐसा करने से मना किया जाए।

BCCI का क्या होगा फैसला?

अतुल गोयल ने कहा कि क्रिकेटरों का सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा, “आईपीएल देश का सबसे बड़ा खेल आयोजन है, जहां करोड़ों दर्शक इसे देखते हैं। ऐसे में क्रिकेट खिलाड़ियों को स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना चाहिए और सरकार की स्वास्थ्य पहलों का समर्थन करना चाहिए।” स्वास्थ्य मंत्रालय का यह कदम युवाओं को तंबाकू और शराब के प्रभाव से बचाने के लिए उठाया गया है। अब देखना ये होगा कि बीसीसीआई इस पत्र का क्या जवाब देती है।


Advertisement