Advertisement
  • होम
  • खेल
  • टूर्नामेंट के बाद ये खिलाड़ी कह सकते है क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा, फैंस को लग सकता है बड़ा झटका

टूर्नामेंट के बाद ये खिलाड़ी कह सकते है क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा, फैंस को लग सकता है बड़ा झटका

लखनऊ। मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 8 मुकाबले पूरे हो चुके हैं। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से भारत अपने सभी मैच दुबई में खेल रहा है। भारतीय टीम और न्यूजीलैंड की टीम ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में […]

Advertisement
retirement
  • February 27, 2025 8:50 am IST, Updated 4 hours ago

लखनऊ। मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 8 मुकाबले पूरे हो चुके हैं। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से भारत अपने सभी मैच दुबई में खेल रहा है। भारतीय टीम और न्यूजीलैंड की टीम ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं।

टूर्नामेंट के बाद ले सकते हैं संन्यास

वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इस टूर्नामेंट में अभी साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पर भी हर किसी की नजरें टिकी हैं। कुछ खिलाड़ियों ने फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है, तो कुछ बड़े क्रिकेटर्स का बल्ला नहीं चल रहा। ऐसे में हो सकता है कि कुछ क्रिकेटर टूर्नामेंट के बाद शायद संन्यास भी लें। आइए जानते है 5 ऐसे प्लेयर्स के नाम।

जो रूट

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ी जो रूट शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के पहले मैच में जो रूट ने 68 रन बनाए थे। दूसरे मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ उनके बल्ले से 120 रन निकले, लेकिन जो रूट की बढ़ती उम्र को लेकर ये अटकले है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होते ही संन्यास का ले सकते हैं।

मुश्फिकुर रहीम

37 साल के विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक खेले गए दो मैचों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। भारत के खिलाफ मैच में वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वह महज 2 रन बनाकर ही आउट हो गए। ऐसे में उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उनके बल्ले से नाबाद 32 रन निकले। वहीं, गेंद से एक विकेट भी लिया। ग्लेन मैक्सवेल की बढ़ती उम्र को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि वह संन्यास लेने की घोषणा कर सकते हैं।

फखर जमां

पाकिस्तान टीम के स्टार फखर जमां चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ओपनिंग मैच में जख्मी हो गए थे। इसके बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए। टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद फखर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। उनकी पोस्ट से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वह संन्यास को जल्द कर सकते हैं ऐलान। फखर ने एक्स पर लिखा कि सबसे बड़े मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना इस देश के हर क्रिकेटर के लिए किसी सपने से कम नहीं और ये सम्मान की बात है।

रोहित शर्मा, विराट कोहली

वहीं भारत के खिलाड़ियों की बात करें तो एक तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास लेने के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों ही बल्लेबाज 2027 वनडे विश्व कप खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

Tags

retirement

Advertisement